ऊना में शराब के ठेके का विरोध

By: Jan 18th, 2020 12:20 am

लोगों ने आईटीआई और मंदिर के पास ठेका खोलने पर जताई नाराजगी

ऊना –ऊना मुख्यालय पर नए बस अड्डा के समीप ही अभी हाल ही में शराब का ठेका खोल दिया गया है। यहां पर खुले शराब के ठेका का अब लोग विरोध कर रहे हैं। जहां पर शराब का ठेका खोला गया है वहां पर नया बस अड्डा के समीप मंदिर, आईटीआई भी ही है। एक ओर जहां मंदिर में हर रोज लोगों का आना-जाना होता है। वहीं, आईटीआई में भी स्टूडेंट्स शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी यहां पर शराब का ठेका खोल दिया गया है। जो कि तर्कसंगत नहीं लग रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से यहां से शराब का ठेका दो सप्ताह में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार ऊना मुख्यालय पर नए बस अड्डा के साथ ही शराब का ठेका खोल दिया गया। शराब का ठेका खुलने के चलते कुछ दुकानदारों ने आईटीआई प्रशासन को भी इस बारे में अवगत करवाया। लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, शराब के ठेके के विरोध में स्थानीय लोग भी उतर आए। लोगों की मानें तो शराब का ठेका खुलने के बाद अब यहां पर शराब खरीदने वाले लोगों की भीड़ उमड़ेगी। जिससे यहां पर माहौल खराब हो सकता है। आईटीआई में स्टूडेंट्स शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स की शिक्षा पर भी विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। जिसके चलते दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया है। उधर, शराब की दुकान का मसला जिला प्रशासन से समक्ष भी पहुंचा। जिसके चलते एडीसी ऊना अरिंदम चौधरी की ओर से संबंधित विभाग और लाइसेंसधारक को निर्देश हैं कि यहां से शराब का ठेका दो सप्ताह के भीतर स्थानांतरित किया जाए। ताकि लोगों को किसी तरह की समस्या न झेलनी पड़े।           


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App