ऊना में सेना भर्ती पर फिर उठाए सवाल

By: Jan 16th, 2020 12:01 am

सिख युवाओं ने कागजात पूरे होने के बाद भी बाहर करने का जड़ा आरोप

ऊना – ऊना में सेना भर्ती प्रक्रिया का विवाद थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। भर्ती दौड़ में बाहर से घुसे दो युवकों का वायरल वीडियो का मामला तो सेना के अधिकारियों ने सुलझा लिया, लेकिन अब सिख युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं। इन युवाओं का आरोप है कि उन्हें भर्ती में कम समय दिया गया और पूरे दस्तावेज होने के बावजूद बाहर कर दिया गया। युवाओं ने चेताया कि अगर सेना भर्ती को रद्द कर पुनः भर्ती का आयोजन न किया गया, तो मजबूर होकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।  युवाओं का कहना है कि सेना भर्ती में ऊना के युवाओं के साथ धोखा किया गया है। खासकर सिख युवाओं से जरूरत से ज्यादा दस्तावेज मांगे गए। युवाओं का आरोप है कि भर्ती में दस्तावेज पिता के नाम के मांगे जा रहे हैं। स्कूल का चरित्र प्रमाणपत्र मांग रहे हैं, जबकि युवाओं को स्कूल छोड़े हुए एक से तीन वर्ष हो गए हैं। इसके अलावा कभी पैन कार्ड, कभी राशन कार्ड तो कभी पासपोर्ट मांगे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई युवा अभी 18 वर्ष के नहीं हुए हैं, ऐसे में पैन कार्ड कहां से लाए। इसके अलावा भर्ती में पासपोर्ट की क्या जरूरत है। युवाओं में अमरजीत सिंह, बलजीत सिंह, सौरव सैणी, हरदीप सिंह, इकबाल सिंह, प्रितम सिंह, विकास, हरदीप सिंह, यशपाल सिंह, वरिंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह, परमजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, हरदीप सिंह, प्रिंस सिंह, गुरविंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, गुरदीप सिंह आदि का आरोप है कि भर्ती के दौरान अन्य जिलों के युवाओं के लिए सुबह 10 बजे तक प्रवेश दिया गया, लेकिन ऊना के युवाओं के लिए सुबह छह बजे ही प्रवेश बंद कर दिया गया। उधर, विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि प्रदेश में की जा रही हर भर्ती में घपलेबाजी हो रही है। चाहे वह पटवारी भर्ती हो, या पुलिस भर्ती। अब फौज की भर्ती में भी घोटाले के आरोप लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर युवा हाई कोर्ट में जाना चाहते है तो वह उनकी मदद करेंगे। युवाओं की हर स्तर पर मदद की जाएगी। उन्होंने मांग की कि भर्ती दोबारा की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App