एक दर्जन गांवों में सुनीं समस्याएं

By: Jan 16th, 2020 12:02 am

विधायक प्रदीप चौधरी ने रायपुररानी में मिली जीत पर जताया आभार

पंचकूला – कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने बुधवार को रायपुररानी ब्लॉक के करीब एक दर्जन गांवों का दौरा कर मौली, ककराली, टोडा, जासपुरए बहबलपुर, गोलपुरा, बागवाला, बागवाली, ठरवा, समानवा इत्यादि गांवों में नुक्कड़ सभाएं कर विधानसभा चुनावों में मिले सहयोग समर्थन के लिए जहां जनता का आभार जताया, तो वहीं लोगों की समस्याएं भी सुनी और मौके से ही अधिकारियों से समस्याओं के समाधान की बात कहीं। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक प्रदीप चौधरी का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। विधायक प्रदीप चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बेशक हरियाणा में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी, लेकिन जनता की समस्याओं के लिए मेरा प्रयास कभी कम नहीं होगा और लोगों की लड़ाई डट कर लड़ेगें। चौधरी ने कहा कि जनता की मूलभूत सुविधाओं पर भाजपा ने कभी ध्यान नही दिया। आज क्षेत्र की सडक़ें बदहाल पड़ी है, जिनसे गुजरना एक तरफ से हादसों को न्यौता देना है। बहबलपुर, बागवाला, समानवा, ठरवा गांवों में सरकारी बस सेवा नहीं है। बच्चों को स्कूल-कालेज पैदल जाना पड़ता है। बीपीएल कार्ड के लिए कई बार लोगों द्वारा ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद भी वो वांचित है। लोगों के मकानों की छतें टूटी पड़ी है। उन लोगों के लिए सरकार कोई राहत नहीं दे रही है। किसानों की आवारा पशु फसलें बर्बाद कर रहे है, उस पर प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है। ऐसी अनेकों समस्याओं को हम सरकार तक पहुंचाएगें और सरकार का दायित्व बनता है कि वो लोगों की समस्याओं का शीघ्रता से समाधान करें, ताकि लोगों को राहत मिलें। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App