एक माह में दूसरी बार मिला अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस

By: Jan 29th, 2020 12:23 am

सोलन –राष्ट्रीय कृषि बाजार यानी ई-नाम को धरातल से शुरू करने और उसके सकारात्मक परिणाम के लिए कृषि उपज एवं मंडी समिति सोलन को एक माह के भीतर दूसरी बार अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से नवाजा गया है। इसी माह की नौ जनवरी को कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने सोलन में आयोजित ई-नाम राष्ट्रीय किसान मेला में अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस दिया था। इसके बाद समस्त टीम को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 26 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में एक बार फिर अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से नवाजा। गौर रहे कि कृषि उपज एवं मंडी समिति सोलन के टीम ने ई-नाम के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है। सरकार की ओर से समिति को 20 करोड़ रुपए का टारगेट मिला था, लेकिन मंडी समिति की टीम ने 23 करोड़ रुपए का कारोबार कर अन्य मंडियों के लिए भी उदाहरण पेश कर दिया। इसके अतिरिक्त ई-नाम मार्गदर्शिका के अलावा पहली बार ई-नाम पर एक किसान मेला आयोजित किया गया था, जिसमें किसानों सहित आढ़तियों को ई-नाम में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित भी किया गया। ई-नाम को बेहतर दिशा दिखाने के लिए सेब सीजन में मंडी समिति की ओर से स्पेशल टास्क फोर्स बनाई गई थी, जो दिनरात काम कर रही थी। यही कारण रहा कि बीते वर्ष अक्तूबर माह में सोलन की मंडी ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App