एनआईटी में पहुंची मानव संसाधन मंत्रालय की टीम

By: Jan 29th, 2020 12:01 am

हमीरपुर – मानव संसाधन मंत्रालय की टीम के हमीरपुर स्थित नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी में दस्तक दिए जाने की सूचना है। हालांकि एनआईटी की ओर से इसे लेकर कोई जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है, लेकिन एकाएक यहां पहुंची एमएचआरडी की टीम के आने को कई तरह से देखा जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि टीम यहां राष्ट्रीय स्तर के इस संस्थान की गुणवत्ता को जांचने आई है, क्योंकि कुछ वर्षों से यह संस्थान जिस तरह अपनी रैंकिंग में छिटका है, वह कहीं न कहीं, इस संस्थान की गुणवत्ता पर सवाल है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि पिछले करीब एक साल से यहां जो नई नियुक्तियां हुई हैं, उन्हें लेकर मिली शिकायतों के चलते टीम यहां पहुंची हैं। बता दें कि वर्ष 2019 में एनआईटी हमीरपुर को लेकर यह चर्चा चली थी कि यहां होने वाली नियुक्तियों में अनियमितताएं बरती जा रही हैं। इस मामले को लेकर सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने भी जांच करवाने की मांग की थी। वहीं जिस तरह केंद्रीय टीम के एनआईटी हमीरपुर दौरे को गुप्त रखा गया है उससे यही कयास लगाए जा रह हैं कि टीम किसी बड़े मामले की जांच के लिए आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App