एयरपोर्ट के खिलाफ जमकर गरजा गगल

By: Jan 4th, 2020 12:26 am

हवाई अड्डे के विस्तार के विरोध में आगबबूला, एक घंटा बंद रखीं दुकानें

गगल –गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के विरोध में व्यापार मंडल गगल के प्रधान देवेंद्र कोहली के नेतृत्व में रैली निकाली गई। इस अवसर पर गगल के व्यापारिक प्रतिष्ठान भी 11 से 12 बजे तक बंद रखे गए।  इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रधान देवेंद्र कोहली और हवाई अड्डा  विरोध संघर्ष समिति के प्रधान विजय शर्मा ने बताया कि गगल हवाई अड्डे के विस्तार से किसी भी सूरत में गगल बाजार और आसपास के गांवों को बलि चढ़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गगल हवाई अड्डे का विस्तार करना ही है, तो 2014 में जो सर्वे हुआ था उसी सर्वे के अनुसार मांझी खड्ड तक किया जाए । इस अवसर पर गगल के अतिरिक्त इच्छी तक के सैकड़ों ग्रामीणों ने इस विस्तारीकरण के विरोध में उपस्थिति दर्ज करवाई । गगल व्यापार मंडल के प्रधान ने बताया कि हवाई अड्डे के विस्तारीकरण से यहां के व्यापारियों को बहुत क्षति होगी, क्योंकि उनके घरों में न तो कोई व्यक्ति सरकारी और गैर सरकारी नौकरी पर लगा है । गगल के व्यापारी और उनके परिवारों की आमदनी का जरिया सिर्फ  यहां दुकानदारी से ही चल रहा है । उधर, हवाई अड्डा के विरोध में बनी संघर्ष समिति के प्रधान विजय शर्मा ने कहा कि गगल बाजार एक विकसित बाजार के रूप में उभरा है और अगर इस विस्तारीकरण को रोकने के लिए हमे कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़े तो, उसके लिए भी हम तैयार है । व्यापार मंडल के प्रधान ने कहा कि उनकी एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल से बात हुई है और उन्होंने ग्रामीणों को अपना पक्ष रखने के लिए बोला है कि वे सरकार को आपकी समस्या से अवगत करवाएंगे।  गगल व्यापार मंडल प्रधान व संघर्ष समिति प्रधान के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल छह जनवरी को कांगड़ा के एसडीएम को ज्ञापन सौंपेगा और आगे की रणनीति भी तय की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App