एलपीयू ने अपने नाम की चैंपियनशिप ट्रॉफी 

By: Jan 1st, 2020 12:01 am

एआईयू में आयोजित हजारों संस्थानों के बीच सबसे कठिन प्रतियोगिता में होनहारों ने जीता खिताब

जालंधर – लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के प्रतिभाशाली विद्यार्थी नॉर्थ जोन की ओवरऑल यूजिक चैंपियनशिप ट्रॉफी हासिल करने में सक्षम बने। बता दें एआईयू (भारतीय यूनिवर्सिटिज़ की एसोसिएशन) के 35वें इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ जोन यूथ फैस्टिवल का, जिसे ‘युवफोरिया’ नाम के तहत अमृतसर में आयोजित किया गया था। उत्तर भारत में कई यूनिवर्सिटिज़ से संबंधित हजारों संस्थानों के बीच सबसे कठिन प्रतियोगिता में एलपीयू के विद्यार्थियों ने इस चैंपियनशिप ट्रॉफी को जीतने से एक बार फिर से उनकी सर्वोच्चता साबित की है। पंजाब राज्य के कैबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने एलपीयू के विजेता विद्यार्थियों को यूजिक की ओवरआल चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथ दो ओवरऑल सेकंड रनर्सअप ट्रॉफी  के साथ समानित किया। सभी 27 प्रतियोगिताओं में संगीत, नृत्य, साहित्यिक, रंगमंच और ललित-कला की पांच श्रेणियां आयोजित की गईं, जहां एलपीयू के विद्यार्थियों को 11 प्रतियोगिताओं के लिए टॉप पुरस्कारों से समानित किया गया। विद्यार्थियों को भारतीय समूह गायन, भारतीय शास्त्रीय गायन और पश्चिमी सोलो आदि के लिए स्वर्ण पदक मिले।यह मेगा इवेंट भारत सरकार के युवा कल्याण और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया था। अब आगे एलपीयू के विजयी विद्यार्थी 3 से 7 फरवरी 2020 तक उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय यूनिफेस्ट में भाग लेंगे और बाद में हरियाणा प्रदेश के कुरुक्षेत्र में 24 से 28 फरवरी 2020 तक आयोजित होने वाले सौफेस्ट में भी भाग लेंगे जहां विदेशी प्रतिनिधि उनकी प्रतिभा का अवलोकन करेंगे। विजेता विद्यार्थियों और उनके टीचर-ट्रेनर्स को बधाई देते हुए, एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने उन्हें कड़ी मेहनत जारी रखने और नेशनल ट्रॉफी जीतने के लिए प्रोत्साहित किया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App