एसवीएम में नाटी-गिद्दे पर धमाल

By: Jan 25th, 2020 12:20 am

स्कूल में सालाना समारोह की धूम, मुख्यातिथि ने मेधावियों को किया सम्मानित, रंगारंग कार्यक्रम का चला दौर

कोटली –सरस्वती विद्या मंदिर कोटली विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें भाजपा जिला मंडी के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। विद्यालय के प्रबंधक परमदेव शास्त्री ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी पहनाकर व प्रधानाचार्य हेम चंद खशिया ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। समारोह में बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। बच्चों ने देशभक्ति गीत, नाटक, योग प्रदर्शन, मूक अभिनय, जयपुरी नृत्य, पंजाबी, राजस्थानी व पहाड़ी नाटी प्रस्तुत की। इस अवसर पर शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावियों प्रशांत, आशीष, अमित, अक्ष, सारिका, काव्यांश, निताशा, महक, शिवम, वंदना, गौरव, यश, समीर, काजल, मुकेश, अनु, संस्कृति, नीलम, लोकेश, जतिन, कृतिका, युवराज, शिवांगी, सिद्धांत, पूनम, रोहण, अभिषेक, यास्मीन, हिमांशु, कार्तिक, अक्षित, नितिन, आर्यन, दिवांश व एंजल को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कला प्रतियोगिता में किशोर वर्ग से कुशल, बाल वर्ग से राहुल व शिशु वर्ग से अक्षरा ने प्रथम प्राप्त किया। संस्कृति बोध परीक्षा में भैया विशाल ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया और मेधावी छात्रवृत्ति के रूप में एक हजार रुपए की राशि काव्यांश ने प्राप्त की। सर्वाधिक उपस्थिति का पुरस्कार लवली ने प्राप्त किया व सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार विशाल ने प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा की और 11000 रुपए की राशि विद्यालय को प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय विद्यालय की आचार्या अंशु भावना, वंदना, हिमाचली, परीक्षा, कंचन, जागृति, जयवतीं, निशा, विद्यालय समिति के अध्यक्ष पवन कुमार, कोषाध्यक्ष हुकम चंद, संरक्षक दयाराम चौहान व सभी अभिभावक उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App