ऑनलाइन ठगी का आरोपी गिरफ्तार

By: Jan 1st, 2020 12:01 am

कुल्लू पुलिस ने पश्चिम बंगाल से धरा शातिर, पूछताछ जारी

कुल्लू  – कुल्लू पुलिस ने पश्चिम बंगाल में ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। कुल्लू पुलिस ने पिछले कुछ समय से झारखंड और पश्चिम बंगाल में इन शातिरों को ढूंढ रही थी। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कुल्लू पुलिस की एक विशेष जांच टीम ने धोखाधड़ी के चार मामलों में एक साथ जांच की जा रही है। इनमे झारखंड से तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी क्रम में चौकी जरी में पंजीकृत मुकदमे में शिकायतकर्ता के बच्चे से ओटीपी पूछ कर धोखाधड़ी करने वाले केस में पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले से मुख्य अभियुक्त  को गिरफ्तार किया है। उसने शिकायतकर्ता अंजना देवी के बैंक अकाउंट से धोखाधड़ी करके करीब चार लाख रुपए चार फेक पेटीएम अकाउंट्स में ट्रांसफर किए थे।  इनमें से 396000 के ई-गिफ्ट वाउचर खरीदे गए। इनकी जांच करने पर पता चला के इन गिफ्ट वाउचर्स को झारखंड और पश्चिम बंगाल के पांच अलग-अलग बिग बाजार के आउटलेट्स में यूज किया गया था। इसमें आरोपी द्वारा आसनसोल के एक बिग बाजार में ही 168000 का गिफ्ट वाउचर इस्तेमाल किया गया। आरोपी ने इस पैसे से एक चांदी का सिक्का, दो मोबाइल फोन और एक टीवी और डेली यूज के प्रोडक्ट्स भी खरीदे थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और बिग बाजार के कर्मियों से पूछताछ के बाद आरोपी ग्राहक के बारे में जानकारी मिली कि वह बर्नपुर में एक प्रोविजनल स्टोर चलाता है। आरोपी सरवन कुमार अग्रवाल पुत्र श्याम सुंदर अग्रवाल से पूछताछ पर पता चला कि उसने दो मोबाइल और टीवी को बेच दिया है, जबकि सोने का सिक्का उससे रिकवर किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App