ऑन दि स्पॉट निपटाईं  350 में 206 शिकायतें

By: Jan 6th, 2020 12:20 am

बग्गी, नेरचौक – उद्योग, श्रम रोजगार, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विक्रम सिंह की अध्यक्षता में रविवार को नाचन की सालवाहण पंचायत के हटगढ़ में हुए जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 350 मामले प्राप्त हुए । इनमें 150 शिकायतें और 200 मांगों से जुड़े मामले शामिल थे। 260 से अधिक शिकायतों एवं मांगों का मौके पर निपटारा कर दिया गया है। शेष मांगों से जुड़े मामलों का समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। वहीं जनमंच में 60 से अधिक विभिन्न प्रमाणपत्र बनाए गए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 200 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। 150 आधार कार्ड बनाए गए। 98 जनधन खाते खोले गए। 45 किसान कार्ड बनाने के अलावा दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए 74 लोगों की जांच की गई। 100 मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिए गए। इसके अलावा प्री जनमंच अवधि में 394 विभिन्न प्रमाण पत्र बनाए गए। इन योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देने पर उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि प्री जनमंच अवधि में संबंधित 16 पंचायतों में गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन-धन योजना, गर्भवतियों का पंजीकरण एवं टीकाकरण, डिजिटाइज राशन कार्ड और बेटी है अनमोल योजना का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने के अलावा घरों में शौचालय निर्माण एवं उनका इस्तेमाल तय करवाने तथा आवश्यकता अनुरूप सामुदायिक शौचालयों के निर्माण से जुड़े कार्यों पर ध्यान दिया गया। कार्यक्रम में विभागों ने प्रदर्शनियां लगाकर लोगों को संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।  कार्यक्रम में नाचन के विधायक विनोद कुमार, जिला परिषद की अध्यक्ष सरला ठाकुर, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा, एसडीएम बल्ह डा. आशीष, एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजय राणा, नाचन भाजपा के मंडल अध्यक्ष सोहन लाल, महामंत्री नरेंद्र भंडारी व मुकेश चंदेल, मंडल के उपाध्यक्ष तेजेंद्र गोस्वामी, जसवंती देवी व मनोज ठाकुर, पूर्व मंडलाध्यक्ष वेद शर्मा, रविंद्र राणा और मनोज शर्मा, पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, महिला मंडलों की अध्यक्ष एवं सदस्य सहित सभी विभागों के जिला और उपमंडल स्तर के अधिकारी एवं संबंधित पंचायतों के लोग शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App