ओबीसी ने रोका सीएम का काफिला

By: Jan 10th, 2020 12:22 am

मटौर कालेज के भवन को लेकर सौंपा ज्ञापन; समस्याओं से करवाया रू-ब-रू, मुख्यमंत्री ने दिया जल्द बनाने का आश्वासन

कांगड़ा  – राजकीय महाविद्यालय कालेज मटौर का भवन न बनने के मसले पर गुरुवार को अन्य पिछड़ा वर्ग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामलाल चौधरी के नेतृत्व में इकट्ठा हुए लोगों ने मुख्यमंत्री के काफिले को रोका और उन्हें ज्ञापन सौंपा ।  मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि कालेज के भवन का निर्माण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि संगठन ने कालेज  भवन निर्माण न होने के मसले पर मुख्यमंत्री के घेराव की धमकी दी थी, जिस वजह से यहां पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया था । हालांकि प्रशासन ने मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने के प्रस्तावित कार्यक्रम को रोकने के लिए संगठन के पदाधिकारियों को आग्रह किया था, लेकिन संगठन के लोग नहीं माने और उन्होंने मुख्यमंत्री के काफिले को रोका और कालेज के भवन निर्माण के मुद्दे पर अपनी फरियाद उनके समक्ष रखी। रामलाल चौधरी ने बताया कि सरकार कालेज में दो वर्ष से एक ईंट भी सरकार नहीं लगा पाई है । श्री चौधरी ने कहा है कि कालेज में लगभग 800 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिसमें ज्यादातर लड़कियां हैं । लेकिन सरकार आज दिन तक उनके बैठने के लिए एक भी कमरा नहीं बनवा पाई। विद्यार्थियों के लिए बैठने, शौचालय व पानी आदि की कोई व्यवस्था सरकार नहीं कर पाई है , ऐसे में  छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  श्री चौधरी ने कहा कि कालेज के सारे बच्चे स्कूल के ग्राउंड में बाहर बैठे रहते हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आश्वासन के बाद संगठन ने राहत की सांस ली है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App