औट में ब्यास में गिरी इनोवा, एक की मौत

By: Jan 7th, 2020 12:30 am

औट, पंडोह – मनाली से घूमकर वापस अपने घर लौट रहे पश्चिम बंगाल के छात्रों से भरी इनोवा ब्यास नदी में गिर गई। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है, जबकि सात अन्य घायल हो गए है। इनमें एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के ये छात्र मनाली घूमने आए थे। रविवार रात 11 बजे उन्होंने इनोवा (एचपी 02 5197) टैक्सी दिल्ली जाने के लिए हायर की। जैसे ही टैक्सी चालक राहुल मल्होत्रा ने औट टनल को पार किया तो वह गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे ब्यास नदी में जा गिरी। ब्यास नदी में पानी कम होने के कारण यह गाड़ी पत्थरों के बीच जाकर गिरी। हादसे में एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। मृतक की पहचान संदीपता कुंडू के रूप में हुई है। अन्य घायलों को कुल्लू अस्पताला में भर्ती करवाया गया। घायल छात्रों की पहचान सरियाद आलम, कार्तिक, चंदे्रश पुष्कर, अमीर, सुरेश, कलयों मंडल, बप्पा मुरीद और राहुल के  रूप में हुई है। एसएचओ औट ललित महंत ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App