कच्ची ढांग पर फिर धंसने लगा एनएच

By: Jan 31st, 2020 12:22 am

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाई-वे पर कच्ची ढांग के पास सड़क फिर से धंसने लगी है। सड़क की खस्ताहालत को लेकर रोषित सतौन के ग्रामीणों ने पांच फरवरी को चक्का जाम करने का निर्णय लिया है। वहीं जिला प्रशासन ने एनएच प्राधिकरण को सड़क दुरुस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक छह अक्तूबर, 2019 को पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाई-वे सतौन के पास कच्ची ढांग पर पहाडि़यों से भारी भू-स्खलन होने से करीब 300 मीटर सड़क का हिस्सा धंस गया था, जिसके बाद करीब 16 दिन तक यहां नेशनल हाई-वे बंद रहा था। मायूस ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन की चेतावनी पर एनएच ने सड़क को आनन-फानन में बहाल कर दिया था, लेकिन अब बारिश के बाद सड़क फिर से धंसने लगी है। सतौन ट्रक यूनियन के प्रधान सतीश चौहान, दलीप गुप्ता, धर्मेंद्र तोमर, दयाराम तोमर, नरेश तोमर, पंकज अग्रवाल, चमन शर्मा, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष केशव नेगी, अंकुर कुमार, मुकेश चौहान, फ्रेंड्स क्लब के उपाध्यक्ष प्रेम तोमर, कुलदीप शर्मा, वीरेंद्र शर्मा आदि ने बताया कि नेशनल हाई-वे कच्ची ढांग के पास धंसी थी। उसके बाद तीन महीने बीत गए हैं, लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि कच्ची ढांग के पास बारिश के कारण पूरा दलदल हो रहा है जिसमें बड़ी व छोटी गाडि़यां फंस रही हैं। पहाड़ी से पत्थर गिरने की स्थिति में वहां से सफर करना जोखिम भरा हो गया है।उधर, इस बारे में पूछे जाने पर जिलाधीश सिरमौर डा. आरके परुथी ने कहा कि एक्सईएन नेशनल हाई-वे अथॉरिटी को सड़क को दुरुस्त करने के लिए तत्त्काल प्रभाव से आदेश दे दिए गए हैं। शुक्रवार सुबह से मौके पर कार्य शुरू करवाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App