कड़ाके की ठंड में केंद्रीय कर्मचारियों का प्रदर्शन

By: Jan 9th, 2020 12:01 am

 शिमला – देशव्यापी हड़ताल का हिमाचल में भी असर देखने को मिला। केंद्रीय कर्मचारियों ने कड़ाके की ठंड में धरना प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त किया। इस हड़ताल में सीटू, इंटक, एटक सहित देश की दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व बीएसएनएल, एलआईसी, बैंक, पोस्टल, एजी आफिस,  केंद्रीय कर्मचारियों, रोड ट्रांसपोर्ट, आंगनबाड़ी, मिड-डे मील, एचपीएसईबी, बिजली मजदूर, मनरेगा, निर्माण व सार्वजनिक क्षेत्र के मजदूरों की दर्जनों फेडरेशनों के संयुक्त मंच द्वारा किए गए राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान पर हिमाचल प्रदेश के पैंतीस जिला व ब्लॉक मुख्यालयों में विशाल प्रदर्शन किए गए। इस दौरान औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत ट्रॉला व ट्रकों के न चलने से अर्थव्यवस्था को करोड़ों रुपए का घाटा उठाना पड़ा। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने मांग उठाई है कि मजदूरों को इक्कीस हजार रुपए न्यूनतम वेतन दिया जाए। आउटसोर्स व ठेका मजदूरों को नियमित मजदूरों की तर्ज पर समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App