कलवाल को मिला आठ लाख का पंचायत घर

By: Jan 31st, 2020 12:22 am

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दी सौगात, लोग खुश

बिझड़ी – ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बड़सर विस क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलवाल में लगभग 7 लाख 84 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित पंचायतघर का विधिवत लोकार्पण किया। पंचायत घर के निर्मित होने से यहां के स्थानीय ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हुई है। इसी भवन में अतिथि कक्ष भी स्थापित किया गया है। भवन में फर्नीचर इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायती राज संस्थानों को सुदृढ़ करने के लिए कृतसंकल्प है। राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर ग्राम पंचायतों को पिछले दो वर्षों में कुल 347 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। सभी ग्राम पंचायतों में परिवार रजिस्टर ऑनलाईन किए गए हैं, जिससे ग्रामीणों को परिवार का रिकॉर्ड लेने में सुविधा हो रही है। इससे पूर्व उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारली के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की और शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार बांटे। स्थानीय जनता की मांग पर उन्होंने कलवाल पंचायत में पशु औषधालय के लिए 10 लाख रुपएए पंचायत घर के ऊपरी तल पर शैड निर्माण के लिए पांच लाख रुपएए स्थानीय पाठशाला के खेल मैदान के लिए एक लाख रुपए, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए रावमापा लोहारली के बच्चों को 11 हजार रुपए तथा प्राथमिक पाठशाला के बच्चों को 5100 रुपए प्रदान करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त पाठशाला में वाणिज्य संकाय की कक्षाएं प्रारंभ करने, स्कूल में दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण तथा सहकारी समिति के लिए भूमि उपलब्ध करवाने के लिए यथोचित स्तर पर प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक बलदेव शर्मा और स्थानीय पंचायत प्रधान सुरेश चौधरी ने भी अपने विचार रखे। प्रधानाचार्य करतार सिंह ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और मुख्यातिथि का स्वागत कर उन्हें सम्मानित भी किया। स्कूली बच्चों ने बैंड का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य राजेश सहगल, बीडीसी के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा उपाध्यक्ष सुभाष बन्याल, मंडलाध्यक्ष कुलदीप सिंह ढटवालिया, महासचिव चतर सिंह कौशल, ग्राम पंचायत उपप्रधान संजय शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय शर्मा, उपमंडलाधिकारी (ना) प्रदीप कुमार, परियोजना अधिकारी एवं उपनिदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण केडी कवर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App