कश्मीर पहुंचे अमेरिका समेत 16 देशों के राजनयिक

By: Jan 9th, 2020 1:00 pm

NBTजम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने और राज्य के पुनर्गठन के बाद स्थिति का मुआयना करने गुरुवार को 16 देशों के राजनयिक श्रीनगर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में रहने वाले ये राजनयिक विशेष विमान में श्रीनगर के तकनीकी हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां नवगठित केंद्र शाषित प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। सभी राजनयिक गुरुवार को दिन में नए बने केंद्र शासित प्रदेश की शीतकालीन राजधानी जम्मू जाएंगे और रात में वहीं ठहरेंगे। उन्होंने बताया कि ये राजनयिक उपराज्यपाल जी. सी. मुर्मू और नागरिक समूह के सदस्यों के साथ मुलाकात करेंगे।राजनयिकों के इस प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका के अलावा बांग्लादेश, वियतनाम, नॉर्वे, मालदीव, दक्षिण कोरिया, मोरक्को और नाइजीरिया के राजनयिक भी शामिल हैं। इससे पहले अक्टूबर में यूरोपीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App