कांगड़ा की पांच एसएमसी को सम्मान

By: Jan 25th, 2020 12:20 am

कार्यक्रम में पांच स्कूल प्रबंधन समितियों को विद्यालय विकास में श्रेष्ठ काम करने पर किया सम्मानित

कांगड़ा –समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत खंड स्तरीय शिक्षा संवाद शिक्षा खंड कांगड़ा राधा सूद खंड  प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी खंड कांगड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शिक्षा संवाद में खंड कांगड़ा की 95 प्राथमिक पाठशालाओं की स्कूल प्रबंधन समिति व पंचायती राज संस्था के लगभग 250 सदस्यों ने भाग लिया। खंड स्तरीय शिक्षा संवाद में अपने संबोधन में सुशील कुमार सिहोतरा बीआरसीसी प्राइमरी  ने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति विद्यालय विकास में एक बहुत अहम भूमिका अदा करती है। उन्होंने शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि 6 से 14 वर्ष के आयु के प्रत्येक बच्चे को  निःशुल्क शिक्षा का अधिकार है।  साथ में उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों को उनके अधिकार व कर्र्त्तव्य के प्रति जानकारी दी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को मिल रही मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि  प्रदेश में 3740 प्री प्राइमरी स्कूल खोले गए हैं, जिसमें 618 प्री प्राइमरी स्कूल जिला कांगड़ा में और 29 प्री प्राइमरी स्कूल खंड कांगड़ा में खोले गए हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती राधा सूद खंड  प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी खंड कांगड़ा  ने अपने संबोधन में हिमाचल प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा मिल रही मूलभूत सुविधाओं के बारे में बताया जिसमें विद्यार्थियों को मुफ्त वर्दी मुफ्त किताबें व वर्दी की सिलाई के लिए मिलने वाली राशि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2019-20 के लिए पांच स्कूल प्रबंधन समितियों को विद्यालय विकास में अहम भूमिका अदा करने के लिए श्रेष्ठ स्कूल प्रबंधन समिति चुना गया व सम्मानित किया गया, जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला बालूग्लोआ, राजकीय प्राथमिक पाठशाला गाहलियां, राजकीय प्राथमिक पाठशाला समीरपुर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोली, राजकीय प्राथमिक पाठशाला राजल और विशेष पुरस्कार राजकीय प्राथमिक पाठशाला झुरडू पठियार को दिया गया। इस मौके पर बीआरसीसी अपर प्राइमरी खंड कांगड़ा रविंद्र नरियाल, खंड परियोजना अधिकारी निशा सूद डाइट से मैडम मोदगिल खंड  प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अधीक्षक नरेंद्र कुमार, कार्यालय का पूरा स्टाफ , बीआरसीसी कार्यालय का पूरा स्टाफ अनूप महाशा, बीडीसी जमानाबाद स्नेह लता, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कमलजीत व कोषाध्यक्ष विजय सिंह समस्त स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सदस्यगण पंचायती राज संस्था के प्रधान सदस्यगण बीडीसी मेंबर व समस्त केंद्र मुख्य शिक्षक उपस्थित रहे।                                         

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App