कियानी में ग्रामीणों को बताए कानूनी अधिकार

By: Jan 15th, 2020 12:20 am

चंबा –जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा की ओर से मंगलवार को कियानी पंचायत में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंबा पंकज गुप्ता ने की। शिविर के दौरान ग्रामीणों को कानूनी अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी दी गई। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज गुप्ता ने ग्रामीणों को प्राधिकरण के गठन व उददेश्य के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति सादे कागज पर आवेदन कर प्राधिकरण के माध्यम से निशुल्क कानूनी सहायता हासिल कर सकता है। खंड विकास अधिकारी चंबा ओमप्रकाश ठाकुर ने मनरेगा, मुख्यमंत्री आवास योजना और मातृ शक्ति योजना के बारे में जानकारी दी। सहायक वन अरण्यपाल रजनीश महाजन ने वन मित्र योजना और पौधारोपण कार्यक्त्रमों के महत्ता बारे बताया। शिविर में अधिवक्ता गौरव महाजन ने मोटर वाहन अधिनियम, सूचना का अधिकार व उपभोक्ता संरक्षण और अधिवक्ता मधु ने महिलाओं के अधिकारों के बारे में बताया। कियानी पंचायत के प्रधान चंपा देवी ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी का शिविर में पधारने पर स्वागत किया। शिविर में महिला व युवक मंडल सदस्यों सहित ग्रामीणों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App