किराया भरो, नहीं तो दुकानें खाली करो

By: Jan 21st, 2020 12:20 am

नगर परिषद सुजानपुर की दुकानदारों को दो टूक, 40 लाख तक पहुंची देनदारी

सुजानपुर –जब किसी सरकारी संस्थान के लाखों रुपयों पर शहर के लोग कुंडली मारकर बैठे हों, तो उस संस्थान से विकास कार्य कैसे होंगे। कैसे यह संस्थान शहर की उन्नति में कार्य कर सकता है, जी हां यह मामला नगर परिषद सुजानपुर का है, जहां नगर परिषद के दर्जनों किराएदार करीब 40 लाख रुपए दबाकर बैठे हैं। नगर परिषद उन किराएदारों से किराया वसूलने का इंतजार कर रही है, लेकिन यह किराया किस तरह वसूला जा सके, किस तरह से कोई ऐसा जादू चले कि किराएदार खुद-ब-खुद नगर परिषद कार्यालय में किराया जमा करवाने पहुंच जाएं या फिर दुकान को खाली कर चाबियां नगर परिषद को सौंप दें। तमाम बातें सबके सामने हैं, लेकिन किराया लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीते दो वर्षों से किराए के बढ़ोतरी में 1500000 का इजाफा हुआ है। पहले यह देनदारी करीब 25 लाख थी अब यह देनदारी 40 लाख पर पहुंच गई है, लेकिन किराया वसूली करने में नगर परिषद केवल नोटिस जारी करने तक ही सीमित है। बताते चलें कि नगर परिषद सुजानपुर की दुकानंे मुख्य बाजार के साथ-साथ द्वितीय धरातल बस स्टैंड पर बनी हैं। इनमें से कुछ दुकानें ऐसी हैं, जिन्हें किराएदारों द्वारा अपने नाम तो करवा लिया गया हैं, लेकिन किराया भरने में उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। आलम यह है कि किराया पहले सैकड़ों में हुआ, फिर हजारों में और अब धीरे-धीरे यह किराया लाखों तक पहुंच गया है। नगर परिषद सुजानपुर में ऐसे दुकानदारों को लगातार नोटिस जारी कर कार्रवाई की है और उन्हें बार-बार नगर परिषद कार्यालय में बैठाकर किराया भरने के लिए बोला है, लेकिन उसके बावजूद किराया वसूली नहीं हुई है। किराएदारों की मनमानी के आगे बेबस हुई नगर परिषद अब आक्रामक रुख अपनाने वाली है। अंतिम चेतावनी के रूप में किराया देने के निर्देश जारी किए गए हैं। नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार की मानें, तो नोटिस जारी कर बैठकों का आयोजन कर किराएदारों से किराया भरने की अपील की गई है, लेकिन किराया वसूली नाममात्र ही हुई है। ऐसे में अब नगर परिषद सख्त कार्रवाई करने के मूड में है। सबसे पहले जो किराएदार किराया भरने में आनाकानी कर रहे हैं उनके बिजली, पानी के मीटर कट करने की योजना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App