किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे माइनिंग

By: Jan 1st, 2020 12:02 am

नंगल – उपमंडल के विभिन्न गांवों से होकर गुजरने वाली स्वां नदी व सतलुज दरिया में अवैध खनन का कारोबार धड़ले से जारी है हलाकि बिगत दिनों ही स्वां नदी में खनन के कारण पड़े गहरे गड्ढों में भरे पानी में टिप्पर पलटने से दो लोग मौत का ग्रास भी बन चुके है लेकिन बावजूद माइनिंग अधिकारी व जिला प्रशासन मूक दर्शक बने रहने से तरह तरह के सवाल भी खड़े हो रहे है। मंगलवार को गांव मजारी में बिना किसी भय से हो रही अवैध खनन को रोकने के लिए गांव वासी एक जुट हो कर सामने आए और चल रहे अवैध खनन के कारोबार को रूकवा दिया। इस मौके पर जमा हुए गुरचरन सिंह सोढ़ी, नंबरदार बख्शीश सिंह, बाबा दर्शन सिंह, अमरीक सिंह, चरनजीत सिंह, अमरजीत सिंह, जोगा सिंह, रमेश सिंह, जरनैल सिंह, कुलदीप सिंह, अमरीक सिंह सोनू, महिंदर सिंह, गुरनाम सिंह व बलवीर सिंह इत्यादि ने कहा कि उनके गांव के सामने दिन दिहाड़े मशीनों के माध्यम से 50 से 60 फीट गहरी खनन की जा रही थी और जैसे ही ग्रामीणों को इस भनक लगी तो गांव वासियों ने खुद इस खनन को रूकवाने का निर्णय किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App