किसी भी राज्य में इंस्पेक्टरी राज बर्दाश्त नहीं

By: Jan 10th, 2020 12:01 am

बद्दी में राज्य स्तरीय सम्मेलन में बोले उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलदेव भाई प्रजापति

बीबीएन- लघु उद्योगों के बगैर किसी भी सशक्त राष्ट्र की कल्पना नहीं हो सकती, क्योंकि जहां इससे स्वदेशी का भाव आता है, वहीं यह स्वरोजगार उद्योजक का कार्य भी करते हैं। ऐसे में भारत का कोई भी राज्य हो, वहां इंस्पेक्टरी राज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। यह बात भारत के अखिल भारतीय उद्योग संगठन लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलदेव भाई प्रजापति ने राज्य स्तरीय उद्यमी सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता कही। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रभारी दिनेश लाकड़ा शामिल हुए। इस सम्मेलन में बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़, परवाणू, कालाअंब, बिलासपुर, पांवटा साहिब, ऊना, मैहतपुर, कुल्लू, मंडी, गगरेट, बड़सर व संसारपुर टैरेस औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी मौजूद रहे। कार्यक्रम में राष्ट्र व प्रदेश स्तर पर आ रही दिक्कतों को लेकर गंभीरता से मंथन किया गया, जिनको दिल्ली व शिमला में उठाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में बीबीएन के तमाम सरकारी विभागों के अधिकारियों के अलावा लघु उद्योग भारती फार्मा विंग के राष्ट्रीय संयोजक डा. राजेश गुप्ता, सतीश सिंगला, नेत्र प्रकाश कौशिक, सीमा धूमल, विक्रम बिंदल, चिरंजीव ठाकुर, डा. मुकेश मल्होत्रा, राजेश जिंदल, संदीप सचदेवा, अनिल मलिक, आलोक सिंह,  मुनीष ठाकुर, दीपक चंदेल, अखिल मोहन अग्रवाल, रामकिशन शर्मा, वीपी मिश्रा, सतपाल जस्सल, मोहिंद्र चौधरी, किशोर, संदीप चौधरी, मृणाल यादव, सत्या पांडे, सुधीर, कंचन, एमपी शर्मा, एसपी गुप्ता, बलविंद्र ठाकुर, पंकज गुप्ता, संजीव शर्मा, पंकज मित्तल, मनोज राणा, उपेंद्र मंडयाल, राजेश गुप्ता, नीरज गुप्ता, अनिल, पवन कुमार, अरुण डोगरा, कुलवीर आदि उद्यमी उपस्थित थे।

प्रदेशाध्यक्ष ने उठाई समस्याएं

सम्मेलन में लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल, फार्मा नेशनल हैड डा. राजेश गुप्ता, ग्राम शिल्प उद्योग अध्यक्ष नेत्र प्रकाश कौशिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्रम बिंदल ने समस्याओं से अवगत कराया। सभी मंडल इकाइयों के अध्यक्षों ने अपनी अपनी रिपोर्ट पढ़ी और सदस्यता बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा हमीरपुर के बड़सर से आए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी अपने उत्पादों के स्टाल लगाए जो हाथों हाथ बिक गए। इस अवसर पर नए एक दर्जन उद्यमियों ने संगठन का दामन थामा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App