कुल्लू में मजदूर हित को लेकर हड़ताल

By: Jan 7th, 2020 12:20 am

केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर सीटू कल करेगी प्रदर्शन

कुल्लू-केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और विभिन्न फेडरेशन के आह्वान पर पूरे देश में आठ जनवरी को हड़ताल की जाएगी। जिसके तहत कुल्लू जिला में भी हजारों मजदूर इस हड़ताल में शामिल होंगे। सीटू के जिला अध्यक्ष सर चंद ठाकुर तथा महासचिव राजेश ठाकुर ने कहा कि पक्के व स्थार्यी रोजगार, सार्वजनिक क्षेत्र को बचाने, श्रम कानूनों में किए जा रहे बदलाव को रोकने, पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, न्यूनतम वेतन 21000 रुपए करने, मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा बहाली, स्कीम वर्करज आंगनबाड़ी, मिड-डे-मील आशा वर्कर्ज को सरकारी कर्मचारी घोषित करने व मनरेगा मजदूरों को भी न्यूनतम वेतन लागू करने, समान काम का समान वेतन लागू करने आदि विभिन्न मांगों को लेकर सीटू से संबंधित सभी यूनियन आठ जनवरी को हड़ताल में रहेंगी। आठ जनवरी को कुल्लू जिला में कुल्लू, सैंज, बंजार और आनी में रैलियां व रोष प्रदर्शन किए जाएंगे जिसके लिए सीटू द्वारा पूरे जिला में तैयारियां और बैठकों का दौर लगभग पूरा कर लिया गया है। सरकारी क्षेत्रों बैंक, बीमा, बिजली, रेलवे, एयरलाइन, कोयला, बीएसएनएल,परिवहन, पोस्टल, रक्षा, बंदरगाहों, एनटीपीसी, भेल आदि को निजी क्षेत्रों में बेचा जा रहा है इसलिए इन सरकारी क्षेत्रों के कर्मचारी भी आठ जनवरी की हड़ताल में शामिल हो रहे हैं। आठ जनवरी को कुल्लू में नेहरू पार्क से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक हजारों की संख्या में मजदूर रैली में शामिल होंगे तथा उपायुक्त कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App