केएमवी में दिखा देश सेवा का जज्बा

By: Jan 16th, 2020 12:02 am

स्कूल में मनाया सेना दिवस, कार्यक्रम में देश भक्ति के गानों से बांधा समां

जालंधर – ़जालंधर में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ देश भक्ति के रंग में सराबोर सेना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित हुए एक विशेष प्रोग्राम में विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी जोकि एक आर्मी आफिसर की सुपत्नी होने के साथ-साथ आर्मी वाईफस वैल्फेयर एसोसिएशन की कोआर्डीनेटर भी रह चुकी है ने अपने संबोधन में सभी को सेना दिवस की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि सेना में हमेशा खुद से बढ़कर देश सेवा को पहल दी जाती है तथा साथ ही अपनी ज़िम्मेदारी के प्रति पूर्ण तौर पर सर्मपण एवं अनुशासन सेना के अहम अंग है। भारतीय सेना के साथ संबंधित अपनी यादों एवं तुजुर्बों को सांझा करते हुए। उन्होंने देश की सुरक्षा और विकास में सेना द्वारा डाले जा रहे बहुमुल्य योगदान से सभी को अवगत करवाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केएमवी एक राष्ट्रवादी संस्था है और इसके द्वारा देश की स्वतंत्रता से लेकर देश के विकास से संबंधित विभिन्न कार्यों में समय-समय पर अपना बहुमुल्य योगदान डाला गया है। इसके इलावा पीजी डिपार्टमेंट ऑफ विजुअल एंड परफारमिंग आर्टस द्वारा पेश किए गए देशभक्ति के गीतों ने सभी के मन में देश प्रेम का जज़्बा पैदा किया। इसके साथ ही भारतीय सेना के अनुभवी तथा केएमवी में अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले कैप्टन मनोहर, गोरख, जगीर, रामपाल, बलकार, भूपिंदर, केवल तथा एनसीसी इंचार्ज लैफ्टीनेंट सीमा अरोड़ा को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। कर्नल मनमोहन भी इस अवसर पर विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा ने डा. गुरजोत, डीन, ईसीए के साथ-साथ हरप्रीत तथा डा. अनुशोभा को मुबारकबाद दी।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App