कैबिनेट में ड्राइंग टीचर दरकिनार

By: Jan 18th, 2020 12:01 am

पद न भरने पर संघ में रोष, शारीरिक शिक्षकों में भी मायूसी

अवाहदेवी  – हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में जयराम सरकार ने शिक्षा विभाग के विभिन्न विभागों में 2500 पदों को भरने का निर्णय लिया है। इसमें प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 819 पदों को मंजूरी मिली है, लेकिन इन पदों में कला अध्यापकों और शारीरिक शिक्षकों के पदों को दरकिनार किया गया है। शिक्षा विभाग में इन दो महत्त्वपूर्ण पदों के प्रति सरकार के नकारात्मक और उदासीनता पूर्व विभिन्न विषय में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके और नौकरी की आस लगा रहे प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवा हताश हो गए हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2005 में एससीवीटी के माध्यम से सरकार के हजारों युवाओं से कला अध्यापक और शारीरिक शिक्षकों की ट्रेनिंग करवाई गई थी, ताकि हिमाचली युवाओं को इन विषयों की ट्रेनिंग के लिए जालंधर और महाराष्ट्र न जाना पड़े, लेकिन हैरानी का विषय है कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज युवा बेरोजगार घूम रहा है। शारीरिक शिक्षा में कुछ युवाओं ने तो भारी-भरकम खर्चे पर नागपुर महाराष्ट्र से भी ट्रेनिंग की है। बेरोजगार कला अध्यापक संघ सरकार से एक बार फिर मांग करता है कि अगली कैबिनेट मीटिंग में कला अध्यापकों की 1564 रिक्त पडे़ पदों को अवश्य भरें और कला विषय को पहली से दसवीं कक्षा तक अनिवार्य विषय किया जाए। कला अध्यापकों के ऊपर जो कंडिशंस लगाई गई हैं, उन्हें अति शीघ्र समाप्त किया जाए, नही तो बेरोजगार कला अध्यापक संघ प्रदेश के हर जिला क्षेत्रों में भूख हड़ताल पर बैठ जाएगा। इस मौके पर हिमांशु चौहान, किरण यादव, सचदेव, ब्रृजलाल, मुकेश भारद्वाज, प्रेमदीप, दिलीप कुमार, नीलम कुमारी, मीना कुमारी, कौशल्या, पुष्पा शर्मा, सुनीता कुमारी, रुकमणि देवी, कुलबंत कौर, भूपेश, लक्ष्मण, सुखराम, घनश्याम, पितांबर, बंशीलाल, इंद्र राज कुमार, संजीव, बिंदू, कर्म सिंह, भीम राज, रूपलाल, रमेश, मोहन  सिंह, महेंद्र, गिरधारी लाल, मुनि लाल आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App