कोरोना वायरस: केरल में अलर्ट, चीन से लौटे सात लोग निगरानी में

By: Jan 25th, 2020 11:21 am

(फाइल फोटो-Reuters)भारत में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है. केरल में चीन से लौटे 7 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इन लोगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग बेहद सतर्क है और कई लेवल पर इनकी निगरानी की जा रही है. चीन से लौटे इन पैसेंजरों में कोरोना वायरस होने के कोई लक्षण तो नहीं दिखे हैं, लेकिन डॉक्टरों ने इन्हें अभी आम लोगों से दूर रखा है.चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने बताया कि अब तक कोरोना वायरस के 1287 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 41 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में कोरोना वायरस से मौत की खबर के बाद से अब तक भारत में 96 विमानों के 20 हजार 844 से ज्यादा यात्रियों की थर्मल जांच की जा चुकी है. 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App