खनेरी अस्पताल की धड़कनें रुकीं

By: Jan 22nd, 2020 12:20 am

 नहीं हो पा रहे ईसीजी, अल्ट्रासाउंड के बाद अब दिल की धड़कनों को जांचने वाली मशीन भी खराब

रामपुर बुशहर-चार जिलों को स्वास्थ सेवाएं मुहैया करवा रहे महात्मा गांधी चिकित्सा परिसर की धड़कनें रूक गई है। पिछले तीन माह से दिल की धड़कनों को जांचने वाली मशीन खराब पड़ी है। ऐसे में यहां पर आ रहे मरीजों को निजी क्लीनिकों में जाकर मंहगें दाम पर ईसीजी करवाना पड़ रहा है। ऐसे में खनेरी अस्पताल में अल्ट्रासाऊंड के बाद अब ईसीजी पर भी ताला लग गया है। अब ये दोनों व्यवस्थाएं फिर से कब शुरू होगी इस पर फिलहाल कुछ कहना मुमिकन नहीं है। लेकिन अस्पताल की अहम कड़ी माने जाने वाली इन दोनों मशीनों के न चलने से आम मरीजों की दिक्कतें बढ़ गई है। बताते चले कि इस अस्पताल में लाहुल स्पीति, किन्नौर, शिमला और कुल्लू के आऊटर सिराज से लोग हर दिन ईलाज करवाने यहां पर पहुंचते है। गौरतलब है कि पिछले दो वर्ष से खनेरी में रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर का पद रिक्त चल रहा है। वही अब इस अस्पताल में तीन माह से ईसीजी सेवाएं भी पूर्ण रूप से ठप पड़ी है। इसके चलते हजारों मरीजों को निजी क्लिनीकों में लुटने को मजबूर होना पड़ रहा है। जहां मरीजों को ईसीजी के लिए अस्पताल में 100 रुपए खर्च करने पड़ते थे वही अब निजी क्लीनिकों में 200 से 300 रुपए तक खर्च करने पड़ रहे है। ऐसी ही स्थिति अल्ट्रासॉऊड मरीजों की है। अस्पताल में अल्ट्रा साँऊड करवाने में सबसे अधिक परेशारियां गर्भवती महिलाओं को आ रही है। वहीं ईसीजी की मशीन खराब होने से अस्पताल में आपातकाल में आ रहे मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों के तीमारदारों का कहना है कि सरकार को स्वास्थ सेवाओं को बेहतर करने के लिए प्रयास करना चाहिए। लेकिन अभी तक रामपुर अस्पताल में अहम सुविधाएं ही गायब है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App