खाई में समाई कार, पांच जख्मी

By: Jan 6th, 2020 12:20 am

नेरचौक-कलखर के बीच गरोडु में  हादसा, रिश्तेदार के घर समारोह में जा रहे थे सभी

पटड़ीघाट, नेरचौक – नेरचौक-जाहू राजमार्ग पर कलखर के समीप एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया,  जिन्हें उपचार हेतु रत्ती अस्पताल लाया गया। रविवार को आल्टो कार (एचपी 33 बी 2674) में मंडी से सवार हो अपने रिश्तेदार के यहां समारोह में शामिल होने हमीरपुर जा रहे थे। जैसे ही नेरचौक-कलखर के बीच गांव गरोडु के समीप पहुंचे तो अचानक उनकी कार के सामने आई  एक लावारिस गाय को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने जोरदार आवाज सुन खाई में गिरी कार में सवार लोगों की मदद को उतरे। स्थानीय लोगों द्वारा पांचों घायलों को रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस की मदद से रत्ती अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर तीन व्यक्तियों को महरम पट्टी कर छुट्टी दे दी गई तथा दो को मेडिकल कालेज नेरचौक रैफर कर दिया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। घायल कार चालक धनी राम (46) व उनकी पत्नी चंद्र लेखा (40) निवासी भलेद, दीना नाथ (60) निवासी रंधाड़ा, राजकुमारी (34) निवासी सध्याणा व हेम लता (35) ध्यू के रहने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि जिस जगह यह हादसा पेश आया है वहां सड़क किनारे कोई क्रैश बैरियर और न ही पैरापिट लगे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की नाकामी के चलते कलखर से नेरचौक के बीच इस तरह के बड़े हादसे पेश आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के जोखिम भरे रास्तों पर विभाग यदि क्रैश बैरियर और पैरपिट बना दे, तो गाडि़यां उनके सहारे रुक सकती हैं, जिससे हादसों पर रोक लगाई जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App