खुद जिम्मेदार बने… सुरक्षित वाहन चलाएं 

By: Jan 18th, 2020 12:23 am

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन विभाग ने ड्राइवरों को पढ़ाया यातायात निमयों का पाठ

चंबा –सावधानी हठी तो दुर्घटना घटी। आपकी हल्की की चूक भी कई जानों पर भारी पड़ सकती है। लिहाजा गाड़ी चलाते वक्त नियमों का पालन करते हुए खुद की जिम्मेदारी तय कर आगे बढ़े। वाहन चलते वक्त  खुद जिम्मेदारी लेते अनुशासनात्मक होकर आगे बढ़ी ओर सुरक्षित मंजिल को हासिल करें। सप्ताहभर परिवहन विभाग ने चालकों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया।  शुक्रवार को 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह संपन्न हो गया। इस दिन परिवहन विभाग चंबा की टीम ने चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर उदयपुर के समीप नाकाबंदी कर वाहन चालकों व सवारों से सीधा संवाद कर उन्हें जागरूक किया। परिवहन विभाग की टीम ने चालकों, परिचालकों एवं लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग तथा सड़क पर अनुशासन को लेकर विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा ओंकार सिंह ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान न कर उन्हें यातायात नियमों के महत्त्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ  बढ़ रहा है। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने पर ही सुरक्षित रहा जा सकता है। उन्होंने यात्री वाहनों में प्रेशर हॉर्न व कोई संगीतमयी उपकरण न लगाने की बात भी कही। चालकों को नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि गलत ढंग से और सही जगह न होने पर ओवरटेक न करें। शराब व अन्य नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन किसी भी सूरत में न चलाएं। उन्होंने वाहन चालकों को क्षमता से अधिक सवारियों को न बैठाने के लिए प्रेरित किया। वर्तमान के सर्दी के मौसम को लेकर ओंकार ने कहा कि हर वर्ष धुंध के कारण होने वाले सड़क हादसों में कई लोगों की अकाल मुत्यु हो जाती है। धुंध व फिसलन के इस सीजन में ड्राइविंग के दौरान कई सावधानियां बरतने की आवश्यकता है अन्यथा छोटी सी लापरवाही भयंकर हादसे का कारण बन सकती है। इस दौरान उन्होंने बसों में दाखिल होकर सवारियों को भी जागरुकता किया। बस के बोनट पर अवैध रूप से लगाई गई सीट को भी निकलवाया। आरटीओ ने कहा कि भले ही सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हो गया है, लेकिन विभाग लोगों को लगातार यातायात नियमों की जानकारी देता रहेगा। इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड  रविदास, सेवा संस्था के अध्यक्ष डा. हरेश शर्मा सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा राम प्रकाश सहित अन्य विभागीय स्टाफ  भी मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App