खेती लागत और न्यूनतम समर्थन मूल्य नीति पर समीक्षा

By: Jan 30th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – भारत सरकार के खेती लागत और मूल्य आयोग द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य की नीति की समीक्षा करने संबंधी केंद्र सरकार को हाल ही में की गई सिफ़ारिश को पंजाब के किसानों के लिए गंभीर ख़तरा मानते हुए पंजाब कांग्रेस के सांसदों ने कैप्टन अमरेदर सिंह को प्रधानमंत्री के साथ संपर्क करके इस नीति की समीक्षा न करने के लिए अपील करने के लिए कहा है। यह मीटिंग केंद्र सरकार के साथ जुड़े विभिन्न मसलों और अगले वित्त वर्ष के लिए बजट प्रस्तावों पर विचार करने के लिए बुलाई गई थी। संसदं के दोनों सदनों के सदस्यों ने फ़ैसला किया कि मुख्यमंत्री द्वारा खेती लागत और मूल्य आयोग की सिफ़ारिश को स्वीकार करने के खतरों संबंधी प्रधानमंत्री को अवगत करवाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App