गणतंत्र दिवस की परेड में सिहुंता के मनीष ने किया प्रतिनिधित्व

By: Jan 31st, 2020 12:20 am

सिहुंता – राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहुंता की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवी मनीष कुमार ने शिमला में आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेकर चंबा जिला का प्रतिनिधित्व किया। बुधवार को पाठशाला परिसर में आयोजित सादे समारोह में मनीष कुमार की इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। पाठशाला के कार्यकारी प्रिंसीपल वरयाम सिंह ने मनीष कुमार को सम्मानित करने की रस्म अदा की। बतातें चलें कि राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए हिमाचल के 12 जिलों के 68 हजार स्वयंसेवियों में 50 छात्र और 50 छात्राओं का चयन किया गया था। इनमें चंबा जिला की तीन स्वयंसेवी शामिल रहे। कार्यकारी प्रिंसीपल वरयाम सिंह ने कहा कि मनीष कुमार ने राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेकर पाठशाला व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। उन्होंने मनीष कुमार की पीठ थपथपाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना भी की। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहुंता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यातिथि पर पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन भी किया गया। कार्यकारी प्रिंसीपल की अगुवाई में स्टाफ ने राष्ट्रपिता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासमुन अर्पित किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App