गणतंत्र दिवस पर अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

By: Jan 10th, 2020 12:02 am

नंगल – गणतंत्र दिवस समारोह नंगल के ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 26 जनवरी को मनाया जाएगा। इसके सभी प्रबंधों के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई हैं। यह बात एसडीएम कन्नू गर्ग ने नंगल नगर कौंसिल के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व स्कूल प्रभारियों के साथ हुई बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि गणतंत्रा दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले देश भक्ति व संस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन 15 जनवरी को होगा जबकि 22, 23 व 24 जनवरी को चयनित किए गए कार्यक्रमों की रिहर्सल होगी। उन्होंने कहा कि गणतंत्रा दिवस के मौके चिकित्सा सुविधाएं, पीने के पानी, सफाई व अन्य प्रबंधों के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। इस मौके पर तहसीलदार राम किशन, नायब तहसीलदार दलीप, कार्यकारी अधिकारी मनजिंदर, ब्रहमानंद, दीदार, एएमई युद्धवीर, गुरनाम, मास्टर सुधीर इत्यादि भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App