गरिमा ने पास की फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएशन

By: Jan 22nd, 2020 12:15 am

नादौन –नादौन के साथ लगते कोहला पंचायत के गूड़ी गांव की डा. गरिमा ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित फॉरन मेडिकल ग्रेजुएशन की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। डा. गरिमा ने यह परीक्षा प्रथम प्रयास में ही पास की है। गरिमा की इस उपलब्धि पर उसके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गरिमा ने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई जुलाई 2019 में ही उत्तीर्ण की है। यूपीएससी मेडिकल की परीक्षा के लिए तैयारी कर रही है। गरिमा की जमा दो तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय नादौन तथा हमीरपुर में हुई है। उसके उपरांत उसने एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू से पूरी की। गरिमा चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी है। उसकी छोटी बहन शिवानी आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी कर रही है, जबकि उसका एक भाई अनमोल एमबीबीएस प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा है और छोटा भाई अभिनंदन स्कूल में जमा दो में है। डा. गरिमा के पिता रमेश मेहता नादौन खंड विकास कार्यालय में बतौर वरिष्ठ सहायक कार्यरत हैं, जबकि माता निशा गृहिणी है। गरिमा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता व अध्यापकों को दिया है। गरिमा ने बताया कि उसका लक्ष्य अब मेडिकल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता यूपीएससी को पास करना है। इसके लिए वह तैयारी कर रही हैं। उसकी उपलब्धि पर क्षेत्र भर में प्रशंसा की लहर है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App