गुरु गोबिंद स्कूल में गणित मेला

By: Jan 27th, 2020 12:20 am

मंडी – राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद शिमला व शिक्षा विभाग द्वारा महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के योगदानों की स्मृति में गणित मेले का आयोजन गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल मंडी में किया। गणित मेले में जिला मंडी के विभिन्न शिक्षा खंडों की 20 से अधिक पाठशालाओं के 200 छात्रों ने भाग लिया। मेले का शुभारंभ प्रधानाचार्य निरीक्षण उच्च शिक्षा  सुशील शर्मा ने किया। इस अवसर पर गणित प्रश्नोत्तरी, आरिगैमी, गणित मॉडल, पहाड़े, अनुमान व गणित पहेलियां जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गणित मेले के समापन अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी के प्रधानाचार्य बलवीर भारद्वाज ने प्रतियोगिता में शामिल छात्रों व अध्यापकों से गणित विषय के शिक्षण को रोचक व व्यावहारिक बनाने का आह्वान किया व विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि गणित प्रश्नोत्तरी के वरिष्ठ वर्ग में एंजल पब्लिक स्कूल सुंदरनगर की रिशिता व दलजीत ने प्रथम, साईगलू की अनिता व भारती द्वितीय और हराबाग के वंशिका व निखिल ने तृतीय स्थान हासिल किया। आरिगैमी प्रतियोगिता में शिवाबदार का अभय प्रथम, सरकाघाट का अंशुल द्वितीय व हराबाग की अंशिका तृतीय रही। मॉडल प्रतियोगिता में गुम्मा की पायल प्रथम, एंजल पब्लिक स्कूल की रिया द्वितीय व कन्या पाठशाला मंडी की रश्मि तृतीय रही। पहाड़ों में साईगलू की अनिता प्रथम, एंजल स्कूल की लिजा द्वितीय व हराबाग के निखल तृतीय रहे। अनुमान व पहेलियों में सरकाघाट की ऊर्जा प्रथम, शिवाबदार के निखिल द्वितीय व साईगलू की अनिता तृतीय रही। गणित प्रश्नोत्तरी के कनिष्ठ वर्ग में सुमनीधार के नरेंद्र व जगदीश ने प्रथम,  सरकाघाट  की सारिका व हिमांशी द्वितीय तथा करसोग के प्रांजल व प्रेरणा ने तृतीय स्थान हासिल किया, जबकि आरिगैमी प्रतियोगिता में सरकाघाट की जैसमीन प्रथम, सुमनीधार का जितेंद्र द्वितीय व करसोग की संजना तृतीय रही। मॉडल प्रतियोगिता में सुमनीधार के नरेंद्र ने प्रथम, गुरु गोविंद सिंह स्कूल की महक द्वितीय, एंजल पब्लिक स्कूल के रोहित व अरुण सरस्वती विद्या मंदिर समखेतर की योगिता तृतीय रही। पहाड़ों में सुमनीधार के जितेंद्र प्रथम, दु्रब्बल के नवनीत द्वितीय व करसोग की संजना तृतीय रहे। अनुमान व पहेलियों में सुमनीधार के जगदीश व नुशांत ने प्रथम व द्वितीय तथा सरकाघाट की सारिका तृतीय रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App