गैस सिलेंडर न मिलने से लोग परेशान

By: Jan 22nd, 2020 12:20 am

बुकिंग करवाने के बाद करना पड़ रहा लंबा इंतजार, विभाग से लगाई गुहार

सोलन –सोलन शहर में उपभोक्ताओं को समय पर गैस सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं। इस कारण उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि उपभोक्ताओं को पहले सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग करवाने के लिए समस्या झेलनी पड़ रही है और बुकिंग के बाद सिलेंडर मिलने के लिए कई हफ्तों का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में उपभोक्ताओं को दिक्कतें पेश आ रही हैं और उन्होंने संबंधित विभाग से इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि शहर में मुख्यतः तीन गैस एजेंसियां हैं। इनमें से एक सरकारी व दो निजी  हैं। इन एजेंसियों के तहत हजारों घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ता आते हैं। पिछले कई माह से उपभोक्ताओं को समय पर सिलेंडर विशेषकर घरेलू सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि कई मर्तबा तो बुकिंग करवाने के एक माह बाद भी उन्हें सिलेंडर की सप्लाई नहीं की जा रही है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहरवासी रमेश कुमार, आत्माराम, भजन सिंह, उर्मिला ठाकुर, मनोज शर्मा, जयंवती देवी, दीपा, मीना, ओमप्रकाश वर्मा, जेडी शर्मा आदि का कहना है कि पहले तो एजेंसी वाले सिलेंडर के लिए बुकिंग करवाने की बात करते हैं, लेकिन जब इन एजेंसियों के लैंडलाइन नंबरों पर गैस बुक करवानें के लिए फोन किया जाता है तो अधिकांशतः कोई भी फोन नहीं उठाता है। उन्होंने बताया कि फोन उठाने के बाद यदि सिलेंडर बुक भी हो जाए तो समय पर सिलेंडर की सप्लाई नहीं की जाती है। कई मर्तबा तो सिलेंडर सप्लाई करन के लिए एक से डेढ़ माह का समय भी लग जाता है। उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाए। कुछ ऐसा ही हाल जिला के अन्य भागों में स्थित गैस एजेंसियों का भी है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App