चंबा की खड्डें तीन मार्च को होंगी नीलाम

By: Jan 22nd, 2020 12:01 am

शिमला – चंबा जिला में खनिज पट्टों की नीलामी मार्च में होगी। इसकी तारीख तय कर दी गई है। यहां दो मार्च तक निविदाएं मांगी गई हैं और तीन मार्च को नीलामी होगी। टेंडर कम ऑक्शन आधार पर इन खनिज पट्टों को दिया जाएगा, जैसा दूसरे जिलों में भी किया गया है। बताया जता है कि यहां नौ खनिज पट्टे सरकार लीज पर देने जा रही है। उद्योग विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। विभाग ने इन्हें चिन्हित कर लिया है। इसमें कई तरह की शर्तें रहेंगी और कानूनी रूप से खनन पट्टों को लीज पर दिया जाएगा। यहां चक्की खड्ड के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद खनन पट्टों को लीज पर दिया जाना है। इनमें चक्की खड्ड में बरला एक का 59 बीघा का स्ट्रेच है, वहीं बरला दो का 50 बीघा, बरला तीन का 40 बीघा, बरला दो के प्रथम चरण का 61 बीघा, दूसरे चरण का 52 बीघा व तीसरे चरण का 43 बीघा का एरिया है, जिसकी लीज की जाएगी। वहीं हाटी खड्ड का 11 बीघा एरिया, चंद्रभागा में दरया साच का एक बीघा व रावी नदी पर भडिया नामक स्थान का 36 बीघा एरिया शामिल है, जिसे लीज पर दिया जाएगा। सभी खनिज खानें वन क्षेत्र के अधीन आती हैं, जिसके लिए फोरेस्ट क्लीयरेंस लेनी जरूरी होगी। निविददाता को 50 हजार रुपए का बैंक ड्राफ्ट देना होगा, वहीं 50 हजार रुपए की धरोहर राशि देनी होगी। बोलीदाता एक वर्ष के लिए दी गई बोली राशि की 25 फीसदी राशि नीलामी खुलने के समय देगा।

फोरेस्ट क्लीयरेंस न मिलने से फंसे

प्रदेश में अब तक 187 के करीब खनिज पट्टे सरकार नीलाम कर चुकी है। इससे 200 करोड़ रुपए का राजस्व सरकार को मिला है, लेकिन  खननधारियों को फोरेस्ट की क्लीयरेंस न मिलने से काफी पैसा अभी सरकार को नहीं मिल पाया है। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से फोरेस्ट की क्लीयरेंस समय पर न मिलने से कई लोग फंसे हुए हैं। ऐसे सबसे अधिक मामले सिरमौर जिला में हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App