चंबा की तीन नई सड़कों को 13 करोड़

By: Jan 20th, 2020 12:20 am

सदर विधायक पवन नैयर बोले, प्रदेश सरकार ने मार्गों के लिए दी मंजूरी

चंबा – सदर विधायक पवन नैयर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चंबा हल्के के लिए तीन नई सड़कों को मंजूरी प्रदान की है। इन सड़कों के निर्माण कार्य पर 13 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रानी सूही माता मंदिर से मलूणा तक चार किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। इस निर्माण कार्य पर तीन करोड़ 35 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। इस सडक के निर्माण से पर्यटन को भी पंख लगेंगे। इसके अतिरिक्त प्रौथा से सरा तक सात किलोमीटर के लिए पांच करोड़ 84 लाख तथा कलसुईं से तराला तक चार किलोमीटर सड़क पर चार करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण को मंजूरी मिलते ही लोक निर्माण विभाग को आगामी कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी करने के आदेश दे दिए गए हैं। पवन नैय्यर ने एक बार फिर दोहराया कि राज्य की भाजपा सरकार घोषणाओं में नहीं बल्कि विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने में विश्वास रखती है। क्षेत्रवाद एवं बदले की भावना से कार्य न करना ही भाजपा सरकार की खासियत है। यही कारण है कि भाजपा सरकार ने राज्य की कमान संभालते के बाद से लेकर अब तक प्रदेशवासियों के हित में अनेक दूरगामी निर्णय लिए हैं।  सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं आरंभ कर लोगों को लाभांवित किया जा रहा है। पवन नैय्यर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में चंबा सदर विस क्षेत्र भी विकास की राह पर तेजी से अग्रसर है। बहरहाल, प्रदेश सरकार के तेरह करोड की लागत से निर्मित होने वाली तीन सडकों पर मंजूरी प्रदान करने से हल्के के कई गांव लाभान्वित होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App