चंबा में बर्फ ‘भारी’… बिजली गुल, जिंदगी जाम

By: Jan 9th, 2020 12:15 am

99 ट्रांसफार्मर बंद; लोगों को दीये की रोशनी में काटनी पड़ रही रातें, 100 से भी ज्यादा गांव अंधेरे में

चंबा –तीसा व चंबा उपमंडल के उपरी और दूरस्थ क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण तारें टूटने से करीब दो सौ गांवों में अंधेरा छा जाने से ब्लैक आउट की स्थिति बनकर रह गई है। बिजली व्यवस्था ठप होने से ग्रामीणों को बर्फीली रातें दीये की रोशनी में काटने को मजबूर होना पड़ रहा है। बर्फबारी के कारण तीसा व चंबा में बिजली बोर्ड के 99 ट्रांसफार्मर बंद होकर रह गए हैं। इसके अलावा बिजली बोर्ड को बर्फबारी से लाखों रुपए का नुकसान अलग से उठाना पड़ा है। इन क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी रहने से चरमराई बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करना चुनौती साबित हो रहा हैं। जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बिजली आपूर्ति सामान्य रहना उपभोक्ताओं के लिए बडी राहत की बात है। जानकारी के अनुसार बर्फबारी के कारण तीसा उपमंडल व चंबा उपमंडल के उपरी हिस्सों में बिजली बोर्ड को काफी नुकसान उठाना पडा है। तीसा उपमंडल की दूरस्थ पंचायतें मंगली, बैरागढ़, देवीकोठी, टेपा, सनवाल, थनेईकोठी जसौरगढ़ व सेईकोठी में बिजली आपूर्ति ठप होकर रह गई है। इन क्षेत्रों में बर्फबारी ने बिजली की तारों को खासा नुकसान पहुंचाया है। तीसा उपमंडल में बिजली बोर्ड के 78 ट्रांसफार्मर बंद होकर रह गए हैं। इसके अलावा चंबा उपमंडल दो के अधीन पडने वाले खज्जियार व जटकरी आदि क्षेत्रों में बिजली बोर्ड के 21 ट्रांसफार्मर बर्फबारी के कारण लाइन टूटने से बंद हो गए हैं।   उधर, बिजली बोर्ड चंबा मंडल के एक्सईएन पवन शर्मा ने बताया कि बर्फबारी के कारण तीसा व चंबा के दूरस्थ व उपरी क्षेत्रों में करीब 99 ट्रांसफार्मर बंद होकर रह गए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल जिला के अन्य हिस्सों में बिजली आपूर्ति सामान्य बनी हुई है। उन्होंने बताया कि बिजली आपूर्ति बहाली कर लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बोर्ड स्टाफ  के अलावा ठेकेदार की लेबर को भी फील्ड में उतार दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App