चमकती धूप ने दिलाई ठंड से राहत

By: Jan 10th, 2020 12:20 am

हफ्ते से खराब चल रहे मौसम से सूर्यदेव की चमकती किरणों ने दिलाई निजात

गागल – सप्ताह भर से खराब मौसम के चलते बल्ह उपमंडल में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से गुरुवार दोपहर निजात मिल गई। धुंध की उठापटक के बाद सूर्यदेव ने चटक धूप के साथ दर्शन दिए। बारिश के बाद निर्मल हुए आकाश में चमकते सूर्य की तपिश से जहां इनसानों ने राहत की सांस ली है, वहीं बेजुबान पशु व अन्य जानवर भी बड़े सुकून से गुनगुनी धूप का आनंद उठाते देखे गए। चार-पांच दिन से लगातार खराब चले मौसम ने लोगों की दिनचर्या पर विपरीत प्रभाव डाल रखा था। पशुपालक पशुओं की खुराक के लिए घास जुटाने व अन्य कार्य में असमर्थ थे तो नौकरीपेशा व अन्य व्यवसाय करने वाले भी आने जाने में दिक्कत महसूस कर रहे थे। किसान तो खेतों में घुसने की भी नहीं सोच पा रहा था। हालांकि मौसम के हिसाब से यह बारिश फसलों और पर्यावरण के लिए बेहद लाभकारी रही, लेकिन परेशानी का सबब भी बनी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App