चार मार्च से 12वीं, पांच से होंगे दसवीं के पेपर

By: Jan 10th, 2020 12:30 am

संशोधन के बाद फाइनल डेटशीट जारी, आठवीं एसओएस परीक्षाएं भी पांच मार्च से ही

धर्मशाला  – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने सुझावों व संशोधन के बाद दसवीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। जमा दो की वार्षिक परीक्षा चार मार्च व दसवीं की पांच मार्च, 2020 से शुरू होगी। साथ ही बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय की डेटशीट भी संशोधन के साथ जारी कर दी है। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि फाइनल डेटशीट बोर्ड की बेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। उन्होंने कहा कि दसवीं श्रेणी के नियमित तथा राज्य मुक्त विद्यालय सेकेंडरी कोर्स की वार्षिक परीक्षा पांच मार्च से शुरू होगी। नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय की परीक्षा प्रातः आठ बजकर45 मिनट से 12 बजे तक होगी। वहीं राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों की परीक्षा उसी दिन सायंकालीन सत्र में दोपहर बाद एक बजकर 45 मिनट से पांच बजे तक होगी। मिडल की परीक्षाएं पांच से 19 मार्च, दसवीं की पांच से 19 मार्च और जमा दो की चार से 27 मार्च तक होंगी। वहीं जमा दो के प्रेक्टिकल 15 से 29 फरवरी और दसवीं के 22 से 29 फरवरी तक होंगे। जनजातीय क्षेत्रों भरमौर, पांगी व जिला किन्नौर में पे्रक्टिकल परीक्षाएं फाइनल परीक्षाओं के बाद आयोजित करवाई जाएंगी। इसके साथ ही कक्षा आठवीं (एसओएस) की परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होने जा रही हैं। इन परीक्षाओं का समय दोपहर एक बजकर 45 मिनट से सायं पांच बजे तक रखा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App