चालान काटने पर पुलिस के खिलाफ नारे

By: Jan 18th, 2020 12:20 am

इंद्रपाल मार्केट में कारोबारियों ने किया विरोध, डीजीपी की गाड़ी रोक कर जताया रोष

नादौन –उपमंडल के तहत नादौन बस अड्डे पर शुक्रवार सुबह उस समय स्थिति तनावपूर्ण बन गई जब पुलिस ने इंद्रपाल मार्केट में स्थित बस अड्डा पर पार्क किए गए दोपहिया वाहनों के चालान काटने आरंभ कर दिए। कुछ व्यापारियों ने यह कहकर विरोध जताया कि उससे उनके व्यापार पर असर पड़ता है। दुकानदारों ने थाना प्रभारी प्रवीण राणा को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि शहर में कहीं पार्किंग नहीं है। इसलिए वे अपनी दुकानों के आगे दोपहिया वाहन लगा देते हैं, जबकि नगर पंचायत परिषद के गेट को पिछले कुछ समय से बंद कर देने से भी कठिनाई बढ़ी हुई है। दुकानदारों ने रोषित होकर पुलिस के खिलाफ  जमकर नारेबाजी भी की। विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदारों ने एनएच जाम करने का निर्णय ले लिया, परंतु इसी दौरान उन्हें पता चला कि डीजीपी एसआर मरड़ी कुछ ही समय में यहां से गुजरने वाले हैं। जैसे ही मरडी का वाहन बस अड्डा के पास पहुंचा, तो उन्होंने उनकी गाड़ी रोककर प्रकरण की जानकारी डीजीपी को दी। लोगों की बात सुनकर डीजीपी ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है तथा यातायात नियमों का पालन करवाने में ढील नहीं दी जा सकती। पुलिस के व्यवहार को लेकर उन्होंने एसपी हमीरपुर को मौके पर पहुंच कर बात करने के आदेश दिए। इसके बाद आदेशानुसार एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने पहुंचकर एसडीएम किरण बढ़ाना सहित दुकानदारों से इस बारे चर्चा की।  उन्होंने व्यापार मंडल प्रधान त्रिभुवन सिंह को एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाकर नादौन में पार्किंग स्थल चिन्हित करने को कहा, ताकि लोगों को परेशानी न हो। वहीं व्यापार मंडल प्रधान त्रिभुवन सिंह ने मामले को लेकर खेद प्रकट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App