‘चिकन शिकन ते हिंदी सिंदी’ बाजार में

By: Jan 30th, 2020 12:01 am

सोलन – प्रदेश के जाने-माने व्यंग्यकार अशोक गौतम का 27वां व्यंग्य संग्रह ‘चिकन शिकन ते हिंदी सिंदी’ पाठकों के लिए बाजार में उपलब्ध हो गया है। इनका यह व्यंग्य संग्रह देश के प्रतिष्ठित प्रकाशन देशभारती प्रकाशन दिल्ली के युवा निदेशक मोहित सिंह ने प्रकाशित किया है। अशोक गौतम पिछले तीन दशकों से हिमाचल प्रदेश में व्यंग्य विधा में सक्रिय हैं। हिमाचल प्रदेश के चर्चित साहित्य समीक्षक डा. हेमराज कौशिक का कहना है कि अशोक गौतम का हर व्यंग्य विनोद और सामयिक विसंगतियों के बीच पुल का काम करता है। यही वजह है कि इनके व्यंग्य देश के पाठकों द्वारा ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी डटकर पढे़ जाते रहे हैं। इनके व्यंग्य अपने देश के पाठकों के बीच भी उतना ही आदर पाते हैं, जितना विदेशी पाठकों के बीच।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App