चीन में जानलेवा वायरस, भारत अलर्ट

By: Jan 18th, 2020 12:03 am

नई दिल्ली – चीन में एक अज्ञात जानलेवा वायरस ने कई लोगों को अपनी चपेट में लिया है, जिसे देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने देशवासियों से कहा है कि अगर वे चीन का दौरा कर रहे हैं, तो अहतियात बरतें। उल्लेखनीय है कि इस वायरस की चपेट में दो लोगों की मौत हो गई है। सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है, संक्रमण को देखते हुए चीन का दौरा करते वक्त अहतियात बरतें। इस वायरस के प्रभाव से स्वसन संबंधी समस्या हो रही है। बता दें कि दो एशियाई देशों-थाईलैंड और जापान में भी इस वायरस के दो अन्य मामले सामने आए हैं। उधर, पेइचिंग अधिकारियों ने बताया कि मध्य चीनी शहर वुहान में बुधवार को 69 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वुहान कोरोना वायरस का केंद्र है। यह वायरस खतरे की घंटी है, जिसका संबंध एसएआरएस (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम) से है, जिसके चलते 2002-2003 में मुख्यभूमि चीन में 349 लोग मारे गए थे और हांगकांग 299 लोगों की जान चली गई थी। चीन में नए वायरस से जुड़े निमोनिया की चपेट में कम से कम 41 लोग आए हैं। वुहान स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में कहा कि 12 लोग बीमारी से उबर गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर है। वुहान में अधिकारियों ने बताया कि एक सीफूड बाजार इस वायरस का केंद्र है। इसे पहली जनवरी को बंद कर दिया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App