छात्रों को बताया कैसे पाएं रोजगार

By: Jan 30th, 2020 12:02 am

अमृतसर के खालसा कालेज में विद्यार्थियों को दिए महत्त्वपूर्ण टिप्स

अमृतसर – खालसा कालेज संस्थाओं में पढ़ रहे विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए खालसा कालेज गवर्निंग कांउसिल के प्रबंधक विद्यार्थियों को दिशा-निर्देश देने के लिए सेमीनार करवाने के लिए प्रेरित करते रहते है। ताकि इन सेमीनारों में विद्यार्थी कुछ नया सीख सके। उक्त विचार खालसा कालेज सीसे स्कूल के प्रिंसिपल डा. इंद्रजीत सिंह गोगोआनी ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सेना में भर्ती होने के लिए उनको दिशा-निर्देश देने आए सेवा मुक्त कर्नल डा. महिंदर पाल सिंह व परमिंदर सिंह कलकत्ता का स्वागत करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ऐसे सेमीनार सेलेबस व अकादमी पक्ष के अलावा भी बच्चों के प्रति जहां अच्छी सोच पैदा करते है वहीं इनको जिंदगी में रोजगार के अवसर भी मुहैया करवाने में सहायक सिद्ध होते है। इस सेमीनार में एम्स ट्रेनिंग संस्था के डायरेक्टर सेवा मुक्त कर्नल डा. महिंदर पाल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए एनडी, नेशनल डिफेंस अकादमी, आईएम, इंडियन मिलेट्री अकादमी व नेवी व हवाई सेना में अधिकारी रेंक की दाखिला परीक्षा के बारे विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि सेना में भर्ती होने के लिए अलग अलग पड़ाव से गुजरना पड़ता है। यह कुल पांच दिन का विधि विधान होता है। जिसमें इंटरव्यू, ग्रुप टेस्टिंग व मनोवैज्ञानिक टेस्ट शामिल होते है। जिनमें पढ़ाई, खेल, आम जानकारी, फिजिकल टेस्ट आदि शामिल होते है। उन्होंने कहा कि अच्छा सोचना, समाज के लिए अच्छा करना, अच्छी सोच रखनी, अपने आप पर दृढ़ विश्वास आपको अपने निशाने पर पहुंचाने में सहायक होता है। इस अवसर पर प्रिंसिपल डा. गोगोआनी व स्कूल स्टाफ  की ओर से कर्नल महिंदर पाल सिंह व परमिंदर सिंह कलकत्ता को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App