छात्रों ने गंवाया प्रधानमंत्री से मिलने का मौका

By: Jan 3rd, 2020 12:01 am

एमएचआरडी के ऑनलाइन टेस्ट में सरकारी स्कूलों के 2500 स्टूडेंट्स नहीं हुए पास, प्राइवेट का दबदबा

शिमला  – हिमाचल के सरकारी स्कूलों के छात्रों ने इस बार भी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से  मिलने का मौका गंवा दिया। हैरानी की बात है कि  2500 छात्रों में से एक भी सरकारी स्कूल का छात्र एमएचआरडी के ऑनलाइन परीक्षा में पास नहीं हो पाया, जबकि इस बार निजी स्कूल के  नौ छात्रों का चयन परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हुआ है। साथ ही एक छात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय मंडी से भी है, जो 20 जनवरी को दिल्ली में प्रधानमंत्री से सवाल जवाब करेंगे। हैरानी इस बात की है कि बेहतर शिक्षा के बड़े-बड़े दावा करने वाले शिक्षा विभाग की कोशिशें इस बार भी सफल नहीं हो पाईं। आखिर क्यों एक भी छात्र ऑनलाइन परीक्षा में पास नहीं हो पाया। इस बार फिर से निजी स्कूलों का सरकारी स्कूलों के छात्रों को पछाड़ने से कई सवाल सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर उठने लगे हैं। गौर हो कि पिछले वर्ष भी दिल्ली में प्रधानमंत्री से परीक्षा पर लाइव बात करने के लिए हिमाचल के सरकारी स्कूल के छात्र पीछे रह गए थे। यह दूसरा मौका है, जब प्रधानमंत्री से लाइव बात करने का मौका सरकारी स्कूल के छात्रों ने गंवा दिया। फिलहाल नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 20 जनवरी को होने वाले परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हिमाचल के 10 छात्रों को भाग लेने का अवसर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा में स्ट्रेस से दूर कैसे रहें, इस पर चर्चा करने का मौका मिल रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इन छात्रों का चयन कर शिक्षा विभाग को छात्रों के नाम की सूची भेज दी है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेश के 3958 छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा दी थी। इनमें लगभग 2500 छात्र सरकारी स्कूलों के थे, जबकि 1500 छात्र निजी स्कूलों के थे। इसमें 10 छात्रों का चयन ही इस कार्यक्रम के लिए किया गया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछ सकेंगे। वहीं उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत सिंह ने निजी व सरकारी स्कूलों को आदेश दिए हैं कि 20 जनवरी को दिल्ली में प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को छात्रों को दिखाया जाए। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में एलईडी स्क्रीन, रेडियो व इंटरनेट की व्यवस्था करने को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं।

इन छात्रों का हुआ चयन

20 जनवरी को होने वाले परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में मंडी केंद्रीय विद्यालय के  दक्ष, तृप्ता पब्लिक स्कूल छलवाड़ा कांगडा, रितिका डीएवी, एसजीवीएन पब्लिक स्कूल दत्तनगर शिमला की वंशिका शर्मा, डीएवी भोटा हमीरपुर के तुषार ठाकुर, तारा हाल शिमला प्रियल शर्मा, डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर  दृष्टि चौहान, डीएवी पालमपुर के शिवांश सरोच, आर्मी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के आयुष, एमसीएम डीएवी पब्लिक स्कूल बघनी कांगड़ा की अंकिता शर्मा व सेंट मैरी स्कूल कसौली क ी तृप्ता का चयन किया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App