छोटी काशी में बिगड़ा मौसम 19 सड़कें बंद, गुल हुई बत्ती

By: Jan 5th, 2020 12:20 am

मंडी – शुक्रवार रात को मंडी जिला में बिगडे़ मौसम ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। शुक्रवार रात को मैदानी क्षेत्रों में हुई बारिश व ऊंचे क्षेत्रों में हुई बर्फबारी ने छोटी काशी को प्रचंड शीत लहर की चपेट में ले लिया है। शनिवार को भी रुक-रुक कर हुई बारिश और सराज घाटी व चौहारघाटी में हुई बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। बर्फबारी के कारण जिला की दो दर्जन से से अधिक सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। तो वहीं कई गांवों की बिजली गुल है, जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि लोक निर्माण विभाग और विद्युत विभाग ने बेहतर कार्य करते हुए शनिवार को ही कई सड़कों पर यातायात को बहाल किया और कई गांवों में विद्युत आपूर्ति को सुचारू कर दिया गया। शनिवार शाम तक प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार 19 सड़कें मंडी जिला में बंद पड़ी हुई हैं, जिसमें से अधिक सड़क मार्ग सराज विस क्षेत्र में ही बंद हैं। सराज विस के तहत लंबाथाच सिल्लीबागी, गाड़ागुशाणी तपनाली, थाची डीडर, नरैण गलूं डीडर रोड, थाची डीडर, छतरी गाड़ा गुशैणी और जंजैहली मगरूगलू सहित कई प्रमुख सड़कें बंद पड़ी हुई हैं। इसके जिला में कौट देवीधड़, शिमला-मंडी वाया तत्तापानी और शेगली पराशर सहित मुख्य रोड बंद हैं। इसके साथ बर्फबारी के कारण जिला भर में 21 विद्युत ट्रांसफार्मर भी बंद हो गए थे, जिनमें से विद्युत विभाग ने 15 को बहाल कर दिया है, जबकि सिर्फ  छह ट्रांसफार्मर अभी बंद पडे़ हुए हैं। वहीं उपायुक्त मंडी ऋग्देव ठाकुर ने बताया कि प्रशासन पूरी नजर रखे हुए है। बंद सड़कों व ट्रांसफार्मर को बहाल करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खराब मौसम में लोग ऊंचाई वाले व हिमपात संभावित क्षेत्रों में न जाएं और किसी भी आपात व्यवस्था में प्रशासन को सूचना दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App