जम्मू-कश्मीर में मोबाइल सेवा चालू, 10 जिलों में 2जी इंटरनेट भी बहाल

By: Jan 18th, 2020 3:11 pm

मोबाइल सेवा बहालजम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद लागू किए गए प्रतिबंध धीरे-धीरे हटाए जा रहे हैं। प्रशासन ने अब प्रीपेड सिम कार्ड्स पर वॉइस और एसएमएस सेवा बहाल कर दी है। साथ ही पोस्टपेड पर इंटरनेट भी बहाल कर दिया गया है। इसके अलावा 36 केंद्रीय मंत्री जम्मू-कश्मीर में विकास संबंधी कार्यों को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए दौरा करेंगे।जम्मू-कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रटरी रोहित कंसल ने बताया कि बारीकी से समीक्षा के बाद प्रशासन ने आदेश दिया है कि जम्मू-कश्मीर में सभी स्थानीय प्रीपेड सिम कार्ड्स पर वॉइस और एसएमएस सेवा दोबारा शुरू कर दी जाएंगी। इसके साथ ही जम्मू के सभी 10 जिलों में पोस्टपेड पर इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दी गई है। हालांकि, अभी बडगाम, गंडरबल, बारामुला, श्रीनगर, कुलगाम, अनंतनाग, शोपियां और पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App