जवाली में गंदगी कर रही वेलकम

By: Jan 17th, 2020 12:20 am

जवाली – नगर पंचायत के हर आगमन द्वार पर गंदगी लोगों का वेलकम कर रही है। जगह-जगह बिखरी गंदगी हर आने वाले का वेलकम कर रही है। नगर पंचायत जवाली में डस्टबिन गंदगी से लबालब भरे पड़े हैं तथा उसके बाद उतना ही कूड़ा-कर्कट साथ में बिखरी पड़ी है। इस बदबू से हर राहगीर, दुकानदार और स्थानीयवासी आहत हैं। हर तरफ फैली बदबू से होने वाली बीमारी से प्रशासन व नगर पंचायत मूकदर्शक बने हुए हैं। आखिरकार नगर पंचायत जवाली के अधीन आने वाले नौ वार्डों की जनता इस समस्या के समाधान के लिए जाए भी तो किसके पास जाए। नगर पंचायत जवाली के हर वार्ड में हर तरफ गंदगी ही फैली हुई है। नगर पंचायत कार्यालय के बाहर भी कूड़े के ढेर आने-जाने वाले का स्वागत करते हैं। बुद्धिजीवियों ने कहा कि नगर पंचायत बनाने से जनता को सहूलियत कम और मुश्किलें ज्यादा हुई हैं। बिजली, पानी व सफाई के नाम पर टैक्स लगा दिया गया, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी हासिल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आखिरकार गंदगी को उठाया क्यों नहीं जा रहा है। क्या प्रशासन किसी बीमारी के फैलने का इंतजार कर रहा है जनता ने मांग की है कि अतिशीघ्र डस्टबिन सहित उसके पास पड़ी गंदगी को साफ करवाया जाए। नगर पंचायत जवाली की पूर्व चेयरमैन एवं पार्षद पुष्पा चौधरी, पार्षद एवं पूर्व पंचायत प्रधान रवि कुमार, पार्षद जगपाल जग्गू, पार्षद सुरिंद्र छिंदा ने कहा कि हर तरफ गंदगी फैली हुई है लेकिन नगर पंचायत इसका हल नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App