जाठियादेवी टाउनशिप खुद डिवेलप करेगा हिमुडा

By: Jan 30th, 2020 12:01 am

कालोनियां बनाने के लिए नक्शे तैयार करने का काम तेज, सिंगापुर की कंपनी का निर्माण से इनकार

शिमला – शिमला-सोलन की सीमा के साथ लगते जाठियादेवी में टाउनशिप का निर्माण अब खुद हिमुडा करेगा। यहां पर आवासीय कालोनी बनाकर लोगों को फ्लैट बेचे जाएंगे। शिमला के बाहरी क्षेत्र में बनने वाली इस टाउनशिप का सपना हालांकि कई साल पुराना है, जो सिरे नहीं चढ़ पाया है, मगर अब खुद हिमुडा यहां पर निर्माण करने की तैयारी में है। इससे पहले सिंगापुर की कंपनी को यह काम दिया गया था, लेकिन उसने इनकार कर दिया है। ऐसे में हिमुडा यहां फ्लैट निर्माण के लिए नक्शे बनाने का काम शुरू कर चुका है। जानकारी के अनुसार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के पेंच के कारण यह मामला फंस गया, जिसने एक कमेटी भी बना रखी है। कमेटी की बैठक में प्रोजेक्ट को लेकर कई तरह की आपत्तियां थीं, जिन्हें दूर करने की कोशिश की गई। सिंगापुर की कंपनी अब यहां निर्माण कार्य से पीछे हट चुकी है, लिहाजा हिमुडा ने ही एनजीटी को कहा है कि वह खुद इसका निर्माण करेगा। जाठियादेवी में एक बेहतरीन टाउनशिप डिवेलप की जा सकती है, जिसका सपना पूर्व कांग्रेस सरकार में देखा गया था। बाकायदा यहां पर 600 बीघा से ज्यादा जमीन तत्कालीन सरकार में ली गई थी। इतना ही नहीं, सिंगापुर की एक कंपनी को काम भी सौंप दिया गया, मगर वह सिरे नहीं चढ़ पाया। लोग राजधानी शिमला से थोड़ा बाहर की तरफ रहने की भी इच्छा रखते हैं, जिसके चलते आसपास के क्षेत्रों, जिनमें कुसुम्पटी के कुछ क्षेत्र, मशोबरा, बल्देयां, कुफरी की ओर, ढेंढ़ा से बाहर घणाहट्टी व टुटू से नीचे की ओर लोग बस रहे हैं। ऐेसे में हिमुडा भी चाहता है कि  जाठियादेवी की जमीन को डिवेलप किया जाए।

जल्द तैयार होगा स्वरूप

हिमुडा ने इसके लिए नक्शों का निर्माण करना शुरू कर दिया है, जिसके लिए उसके अधिकारी काम में लग गए हैं। जल्द ही इसका पूरा स्वरूप कागजों में तैयार हो जाएगा, जिसे धरातल पर उतारा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App