जापान को दस विकेट से रौंद भारत क्वार्टर फाइनल में

By: Jan 22nd, 2020 12:06 am

ब्लोएमफोंटेन – रवि बिश्नोई की पांच रन पर चार विकेट की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम ने जापान को यहां आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में मंगलवार को मात्र 41 रन पर ढेर कर मुकाबला एकतरफा अंदाज़ में दस विकेट से जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। गत चैंपियन भारतीय टीम की विश्वकप में यह लगातार दूसरी जीत है। पहले मुकाबले में उसने श्रीलंका को 90 रन से पराजित किया था। भारतीय टीम चार टीमों के अपने ग्रुप-ए में दो मैचों में चार अंक लेकर शीर्ष पर है, जबकि जापान दो अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। कप्तान प्रियम गर्ग ने टॉस जीतने के बाद पहले विपक्षी टीम को बल्लेबाजी का मौका दिया और जापान अंडर-19 टीम को 22.5 ओवर में 41 रन के मामूली स्कोर पर ढेर कर दिया। जापानी टीम के लिए एक भी बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े तक पहुंच ही नहीं सका और सबसे बड़ा स्कोर सात रन रहा, जबकि टीम के पांच बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हुए। भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल का खेल दिखाया और बिश्नोई ने आठ ओवर में मात्र पांच रन देकर सर्वाधिक चार विकेट की जबरदस्त गेंदबाज़ी की। कार्तिक त्यागी को दस रन पर तीन विकेट और आकाश सिंह ने 11 रन देकर दो विकेट लिए। विद्याधर पाटिल को आठ रन पर एक विकेट मिला। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 29 और कुमार कुशाग्र ने नाबाद 13 रन बनाए और पहले विकेट के लिए बिना विकेट गंवाए 42 रन की अविजित साझेदारी कर भारत को आसान जीत दिला दी। बिश्नोई को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दि मैच चुना गया। भारतीय टीम अब अपना आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड से 24 जनवरी को खेलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App