जामिया के 70 दंगाइयों की पहचान

By: Jan 30th, 2020 12:03 am

आरोपियों का स्केच जारी, जानकारी देने वाले को मिलेगा इनाम

नई दिल्ली – दिल्ली पुलिस ने पिछले महीने न्यू फ्रेड्स कालोनी में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में शामिल 70 लोगों का स्केच जारी किया है। पुलिस ने इससे पहले कुछ गिरफ्तारियां की थीं और अब तोड़फोड़, आगजनी और पथराव करने में शामिल लोगों के स्केच जारी किए गए हैं। पुलिस ने इन 70 लोगों पर इनाम भी घोषित किया है। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि मामले की जांच न्यू फ्रेंड्स कालोनी थाना की क्राइम ब्रांच और एसआईटी द्वारा की जा रही है। जिन लोगों की तस्वीर जारी है उन सभी की 15 दिसंबर के उपद्रव/दंगों में सक्रिय भूमिका रही है। जो इन लोगों के बारे में सूचना देगा उन्हें इनाम दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सीएए के अस्तित्व में आने के बाद 15 दिसंबर को जामिया यूनिवर्सिटी के पास लोग सड़क पर उतर आए थे। जिस दौरान प्रदर्शनकारियों को खूब बवाल काटा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App